Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 20 Apr 2022 11:27 am IST


आयुक्त का अधिकारियों को निर्देश, यात्रा-व्यवस्थाएं 30 अप्रैल तक करें पूरी


पौड़ी:  आयुक्त गढ़वाल ने चारधाम यात्रा को लेकर तैयारी बैठक में अधिकारियों को सभी व्यवस्थाओं को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए । कहा कि यात्रा रूट पर पयेजल, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली सहित सभी विभाग अपनी तैयारियों को समय पर पूरा कर लें। कहा कि चारधाम यात्रा में इस बार श्रद्धालुओं की अधिक संख्या में पहुंचने के आसार हैं। लिहाजा यात्रा रूटों पर किसी भी तरह की लापरवाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आयुक्त ने जल जीवन मिशन के तहत रूद्रप्रयाग व चमोली जिलों को प्रगित बढ़ाने के निर्देश दिए। आयुक्त सभागार में अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेते हुए गढ़वाल आयुक्त सुशील कुमार ने कहा कि कोरोना काल के चलते चारधाम यात्रा पिछले दो सालों से बाधित रही है। ऐसे में इस बार यात्रा के लिए पहुंचने वाले पर्यटकों की ऑनलाइन बुकिंग पहले के सापेक्ष कहीं अधिक हो रही है। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को तय समय पर तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने लोनिवि, एनएच, स्वास्थ्य आदि विभागों को निर्देश दिए कि चारधाम यात्रा रूटों के प्रमुख स्थलों पर स्वास्थ्य विभाग की टीमों को तैनात किया जाए। कहा कि यात्रा रूटों पर बिजली कटौती तय रोस्टर से की जाए।