उत्तराखंड में 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसे लेकर बीजेपी तैयारियों में जुट गई है। हरिद्वार में बीजेपी की दो दिवसीय जिला कार्यसमिति की बैठक शुरू हो गई है। इसमें प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक जिला प्रभारी मंत्री धन सिंह रावत समेत कई नेता शामिल हैं। इस बैठक में पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रोडमैप तैयार करेगी। मदन कौशिक ने कहा कि सरकार की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाना और कार्यकर्ताओं का जनता से सीधा संवाद करने जैसे विषयों पर कार्यसमिति में चर्चा होगी। उन्होंने कहा कि आज सभी पदाधिकारियों से जिले में चल रहे विकास कार्यों और विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तृत चर्चा की गई।