बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी इन दिनों अपनी फिल्म 'गोविंदा नाम मेरा' और सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ शादी को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया है। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि वो 2 दिसंबर को एक नई अनाउंसमेंट करने वाली हैं। कियारा के इस पोस्ट के बाद अब यूजर्स तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं। कुछ यूजर्स कह रहे हैं कि वो अपनी अपकमिंग प्रोजेक्ट्स का खुलासा करेंगी। वहीं दूसरी तरफ कुछ यूजर्स का कहना कि कियारा उस दिन सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ अपनी शादी की खुशखबरी फैंस के साथ साझा करेंगी।
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि वो काफी खुश नजर आ रही हैं। वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है-‘ इसे काफी देर तक छुपा कर नहीं रखा जा सकता! जल्द ही अनाउंसमेंट होगी, बने रहें, 2 दिसंबर। कियारा का ये वीडियो पोस्ट होते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा है। एक्ट्रेस के इस वीडियो पर यूजर्स का जमकरअपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। यूजर्स का मानना है कि कियारा जल्दी ही सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ शादी रचाने वाली हैं। एक यूजर ने कमेंट कर पूछा, ‘ये प्री वेडिंग फोटोशूट है?’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘क्या आप शादी करने वाली हैं।’ एक यूजर का ये भी कहना है, ‘मुझे लगता है कि यह शादी की अनाउंसमेंट है।’