बागेश्वर। भीषण गर्मी में नगर के लोग जहां पानी के लिए दर-दर भटक रहे हैं। वहीं, जिला अस्पताल की पेयजल लाइनों से पानी रिस रहा है। अस्पताल परिसर में चारों तरफ कूड़ा बिखरा पड़ा है। अस्पताल के आपातकालीन गेट के बगल में बिछी पेयजल लाइनों से पानी का रिसाव हो रहा है। उक्त स्थान पर कूड़ा भी डाला गया है। कूड़े के ऊपर ही पानी का रिसाव हो रहा है। जिससे मक्खी मच्छर पनपने का डर बना हुआ है। पंजीकरण कक्ष के बगल में बिछी पेयजल लाइन से भी पानी का रिसाव हो रहा है। वहीं, अस्पताल के भूतल से लेकर छत तक कूड़ा पसरा हुआ है।इधर, जिला अस्पताल के प्रभारी सीएमएस डॉ. एसपी त्रिपाठी का कहना है कि इन दिनों अस्पताल में सुधारीकरण का कार्य चल रहा है। निर्माण कार्य की वजह से पेयजल लाइनें क्षतिग्रस्त हो सकती हैं। जल्द ही इस समस्या को दूर किया जाएगा और कूड़ा भी हटवाया जाएगा।