देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आवास कूच करने जा रहे सफाईकर्मियों को पुलिस ने बैरिकेड लगाकर रोक दिया। जिसके बाद प्रदर्शनकारी धरने पर बैठ गए। मुख्यमंत्री आवास कूच के दौरान राजपुर रोड पर पुलिस से सफाई कर्मियों की नोकझोंक भी हुई। सफाई कर्मचारी उत्तराखंड में ठेकेदारी प्रथा बंद करने सहित कई मांगों को लेकर मार्च कर रहे थे। पुलिस द्वारा रोके जाने के बाद सफाई कर्मियों ने बैरिकेडिंग के समीप मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का पुतला दहन किया।