Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 31 Dec 2021 10:30 am IST


आप कार्यकर्ताओं ने भेजा सीएम को ज्ञापन


चम्पावत : आप कार्यकर्ताओं ने उपजिला चिकित्सालय में स्त्रीरोग विशेषज्ञ और हड्डी रोग विशेषज्ञ की तैनाती की मांग को लेकर एसडीएम के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजा। आप पार्टी के विधान सभा प्रभारी राजेश बिष्ट के दिशा निर्देशन पर एसडीएम केएन गोस्वामी के माध्यम से भेजे ज्ञापन में कहा कि उपजिला चिकित्सालय में स्त्री रोग विशेषज्ञ और हड्डी रोग विशेषज्ञ के न होने के कारण मरीजों को बाहर के लिए रेफर करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि पूरे विधान सभा क्षेत्र में एक मात्र सबसे बड़े अस्पताल में हड्डी रोग और स्त्री रोग विशेषज्ञ न होना ये सबसे बड़ी बात है। उन्होंने बताया कि बीच में स्त्री रोग विशेषज्ञ ने यहां पर कुछ दिन सेवाएं दी और उसका स्थानांतरण हो गया। कार्यकर्ताओं ने जल्द अस्पताल में विशेषज्ञ डाक्टर की नियुक्ति न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।