लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को संबोधित करते हुए इस भव्य आयोजन के लिए पीएम मोदी का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के तहत औद्योगिक विकास के क्षेत्र में उपलब्धियां हासिल कर रहा है।
पीएम मोदी के विजन का असर है कि आज उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए 18643 एमओयू साइन हुए हैं। जिससे प्रदेश में 29 लाख 92 हजार करोड़ के निवेश का रास्ता खुला है। इस निवेश के बाद प्रदेश में 92 लाख 50 हजार से ज्यादा नौकरी और रोजगार के अवसर खुलेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन किया। इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मुकेश अंबानी, कुमार मंगलम बिड़ला, एन चंद्रशेखरन के अलावा तमाम उद्योगपति मौजूद रहे।