उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सियासी दलों ने कमर कस ली है. आम आदमी पार्टी भी तैयारियों में जुटी है और लगातार अपना कुनबा बढ़ा रही है. इसी कड़ी में आप नेता और सीएम पद के उम्मीदवार कर्नल अजय कोठियाल रुद्रपुर पहुंचे. उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया. अपने संबोधन में उन्होंने दिल्ली की तर्ज पर उत्तराखंड में विकास करने की बात कही. वहीं, कार्यक्रम में मंच पर जगह न मिलने पर महिला कार्यकर्ता आग-बबूला हो गई और जमकर हंगामा किया.महिला कार्यकर्ता राजकुमारी यादव ने चेतावनी देते हुए कहा कि उसे रुद्रपुर में पार्टी की सेवा करते हुए 8 साल हो गए हैं, लेकिन उसे पार्टी को खत्म करने में महज 8 घंटे लगेंगे. इसके अलावा उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी और कांग्रेस से आए लोग पार्टी को बर्बाद करने में लगे हुए हैं।