Read in App


• Mon, 12 Jul 2021 3:34 pm IST


नया बस अड्डा मार्ग पर भरा पानी, पैदल चलना मुश्किल


जिला मुख्यालय से लगा नया बस अड्डा मार्ग मानसून की पहली बारिश में पानी से भर गया है। सड़क के बड़े हिस्से में पानी भरने से लोगों को पैदल आवाजाही में दिक्कत हो रही है। वहीं, नगर से लगे अन्य मोटर मार्ग भी हादसों का सबब बने हुए हैं। रविवार तड़के हुई बारिश से नया बस अड्डा मार्ग पर हाईवे की तरफ 10 मीटर हिस्से में पानी भर गया है। ऐसे में पैदल आवाजाही में भी दिक्कतें हो रही हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन, लोनिवि व नगर पालिका को कई बार अवगत कराने पर भी स्थिति जस की तस बनी हुई है। दूसरी तरफ नगर से लगे तूना-बौंठा मोटर मार्ग पर पड़े गड्ढ़े खतरनाक हो रहे हैं। वहीं, राजकीय इंटर कॉलेज को जोड़ने वाले संपर्क मार्ग की हालत भी दयनीय है।