कांग्रेस ने आज मोदी सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ गांधी पार्क में मौन सत्याग्रह कर अपनी एकजुटता दिखाई. भारी बारिश के बीच मौन सत्याग्रह में सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ 13 विधायक भी शामिल हुए. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी की संसद सदस्यता बर्खास्त किए जाने का विरोध करते हुए मौन धारण किया.
मौन सत्याग्रह में केंद्रीय पर्यवेक्षक और उत्तराखंड कांग्रेस की सह प्रभारी दीपिका पांडे, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व अध्यक्ष प्रीतम सिंह की मौजूदगी रही. इस मौके पर करन माहरा ने कहा राहुल गांधी ने प्यार, अहिंसा और देश को एकजुट करने की बात की, लेकिन उन्हें निशाना बनाया गया है. ऐसे में हम इसके खिलाफ लड़ेंगे और लोगों के बीच जाएंगे. उन्होंने कहा केंद्र की मोदी सरकार राहुल गांधी के प्रयासों को कुंद करने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के जरिए देश की जनता को यह संदेश दिया है कि किस तरह से देश में महंगाई बेरोजगारी और भ्रष्टाचार चरम पर है, लेकिन केंद्र की मोदी सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है. उन्होंने कहा आज राहुल गांधी देश की आवाज बन चुके हैं, ऐसे में उनको ताकत देने के लिए हम लोग सत्याग्रह पर बैठे हुए हैं.