हरिद्वारःबीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के हरिद्वार पहुंचने पर कांग्रेसियों ने तीखा विरोध किया. इतना ही नहीं कांग्रेसियों ने जेपी नड्डा के खिलाफ गो बैक के नारे लगाए गए. साथ ही काले झंडे दिखाने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने तत्काल उन्हें रोक लिया और हिरासत में लिया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने जमकर नारेबाजी की.दरअसल, यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अंकिता भंडारी हत्याकांड, मणिपुर की घटना के विरोध में हरिद्वार दौरे पर आ रहे बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का विरोध करना चाहा, लेकिन पुलिस प्रशासन ने पहले ही उन्हें रोक लिया और यूथ कांग्रेस के सभी पदाधिकारियों को हिरासत में ले लिया. इस दौरान कांग्रेसियों का जोरदार नारेबाजी भी की