मोरबी: मोरबी ब्रिज हादसे में आरोपी ओरेवा ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर (एमडी) जयसुख पटेल ने मंगलवार को मोरबी अदालत में सरेंडर कर दिया। उन्हें कोर्ट ने जेल भेज दिया। इसी माह गुजरात पुलिस ने इस मामले में 1262 पन्नों की चार्जशीट दायर की थी। इसमें ब्रिज गिरने के केस में जयसुख पटेल को मुख्य आरोपी बनाया गया था। 24 जनवरी को गुजरात के एक कोर्ट ने पटेल के विरुद्ध गिरफ्तारी का वारंट जारी किया था। ज्ञात हो कि 30 अक्टूबर, 2022 को हुए मोरबी ब्रिज हादसे में 135 लोगों की मौत हो गई थी।
सेशन कोर्ट ने खारिज कर दी थी अग्रिम जमानत याचिका
गुजरात पुलिस ने मोरबी ब्रिज हादसे के मामले में नौ लोगों
को गिरफ्तार किया है। इनमें ओरेवा ग्रुप के चार कर्मचारी शामिल हैं। जयसुख पटेल का
नाम एफआईआर में भी आरोपी के
रूप में दर्ज है। जयसुख ने 20 जनवरी को मोरबी की सेशन कोर्ट में याचिका दायर कर अग्रिम जमानत की मांग की थी, लेकिन कोर्ट ने
इसे खारिज कर दिया था।