Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 24 Mar 2022 5:02 pm IST

जन-समस्या

नियमित बस सेवा संचालित करने की मांग


रुद्रप्रयाग: ऊखीमठ ब्लॉक के भीरी-परकण्डी-पल्द्वाडी-मक्कूमठ मोटरमार्ग पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने नियमित बस सेवा संचालित करने की मांग की है। कहा कि इससे आम जनमानस को आवागमन में सुविधा होगी। प्रधान संगठन के जिला उपाध्यक्ष व प्रधान मक्कू विजयपाल सिंह नेगी ने सहायक संभागीय परिवन अधिकारी को भेजे ज्ञापन में कहा कि तुंगनाथ घाटी का यह क्षेत्र तृतीय केदार के नाम से विख्यात है। जहां पर्यटन व तीर्थाटन क्षेत्र होने से वर्षभर पर्यटकों के आवागमन बना रहता है। लगातार शासन व प्रशासन परिवहन निगम की सेवा संचालित करने के लिए मांग की जा रही है, लेकिन अभी तक परिवहन निगम ही नहीं जीएमओ की नियमित बस सेवा भी संचालित नहीं हो पा रही है। जिससे क्षेत्रीय जनमानस को आवागमन करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।