आसमानी आफत ने मुनस्यारी के सैणराथी गांव के ग्रामीणों की मुश्किल बढ़ा दी है। भारी बारिश के बाद गांव के ठीक ऊपर की जमीन दरकने लगी है। जमीन में 300 मीटर लंबी व 3 मीटर चौड़ी दरार पड़ गई है, जिससे 80 परिवारों वाला यह गांव आपदा की जद में आ गया है। प्रशासन ने सुरक्षा अनहोनी की आशंका के चलते 13 परिवारों को शिफ्ट कर दिया है। अन्य परिवारों को शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है।