लोहाघाट। जीआईसी लोहाघाट में विद्यालय विकास एवं प्रबंध समिति की बैठक हुई। यहां स्कूल के विकास और पठन पाठन समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई।प्रबंध समिति अध्यक्ष मनोहर सिंह करायत ने विद्यालय के जिला योजना से हो रहे कार्यों के बारे में जानकारी दी। प्रधानाचार्य श्याम दत्त चौबे ने सर्वसम्मति से जुलाई माह के प्रारम्भ में विद्यालय का वार्षिकोत्सव मनाने, उत्कृष्ट छात्रों को पुरस्कृत करने का फैसला लिया। विद्यालय के रसायन विज्ञान प्रवक्ता नवीन चंद्र पांडेय और भाषा शिक्षक भगवान जोशी को उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान मिलने पर स्मृति चिह्न से सम्मानित किया। संचालन राजू शंकर जोशी ने किया। इस मौके पर डीपी शर्मा, विक्रमाजीत चौहान, नवीन चंद्र, विक्रमजीत चौहान, प्रमोद पाटनी, मोनिका सिंह, हेम चंद्र पांडेय, हेमा जोशी, तनुजा राय, स्वयं प्रभा, ज्योत्सना बोहरा, मदन सिंह बोहरा, नरेश राम, माधवी देवी, कैलाश सिंह, राजेंद्र सिंह, मदन सिंह बिष्ट, आशा देवी, मुन्नी देवी रहे।