उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर हैं। जेपी नड्डा हरिद्वार में पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर चुनावी रणनीति तैयार कर रहे हैं। जेपी नड्डा के दौरे पर कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी कितना भी शीर्षासन कर ले। लेकिन प्रदेश की जनता अब बीजेपी को बर्दाश्त करने को तैयार नहीं है। चुनाव नजदीक हैं तो नेतागण आएंगे ही और ये अच्छी बात है। उत्तराखंड में उन सब का स्वागत है। जो यहां आ रहे हैं लेकिन अब बीजेपी कितना भी शीर्षासन कर ले, प्रदेश की जनता भाजपा को अब बर्दाश्त करने को तैयार नहीं है।