Read in App


• Fri, 28 Jun 2024 2:23 pm IST


विधानसभा उपचुनाव के वोटिंग के दिन रहेगा अवकाश, मतदान प्रतिशत बढ़ाना लक्ष्य


उत्तराखंड के दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है, जिसकी तैयारियां में राजनीतिक दलों के साथ ही मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय भी जुटा हुआ है. हालांकि, मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय इस बात पर जोर दे रहा है कि प्रदेश के इन दो विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के दौरान मतदान फीसदी को अधिक से अधिक किया जा सके. इसके लिए बदरीनाथ और मंगलौर विधानसभा सीट पर अवकाश घोषित कर दिया है. ताकि इन दोनों विधानसभा क्षेत्र के अधिक से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके. इस संबंध में मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की ओर से आदेश भी जारी कर दिए गए हैं.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की ओर से दोनों विधानसभा सीटों के संबंधित जिलों चमोली और हरिद्वार जिले के जिलाधिकारी को आदेश जारी किए गए हैं. जारी किए गए आदेश के अनुसार राज्यपाल ने चमोली के विधानसभा क्षेत्र बदरीनाथ और हरिद्वार के मंगलौर विधानसभा में मतदान तिथि को अवकाश घोषित किया गया है. ऐसे में 10 जुलाई को मतदान के दिन कारखाना, दुकान और वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों में सार्वजनिक अवकाश रहेगा. ताकि सभी कर्मचारी मतदान दिवस के दिन बढ़-चढ़कर मतदान कर सकें.