एम्स ऋषिकेश को स्वास्थ्य के क्षेत्र में उम्मीदों का केंद्र बताते हुए सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड राज्य के साथ ही अन्य राज्यों से आने वाले मरीजों के लिए एम्स ऋषिकेश एक वरदान के रूप में काम करता है. अपनी सेवा के माध्यम से जनता में विश्वास जगाता है. वहीं, अब पीआईसीयू के शुभारंभ से छोटे बच्चों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधा मिलेंगी.सीएम ने कहा कि, अन्य राज्यों के मुकाबले उत्तराखंड की भौगोलिक स्थितियां अलग हैं. यहां दूरदराज इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार में कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. बावजूद इसके राज्य सरकार इसे तीव्र गति के साथ कर रही है.