Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 15 Jun 2022 7:30 am IST

मनोरंजन

रिया कपूर ने अपने पेरिस रेस्तरां की शेयर की तस्वीरें, करीना ने कहा- उफ्फ...


फिल्म निर्माता रिया कपूर ने हाल ही में हमें अपनी बहन और जल्द ही मां बनने वाली सोनम कपूर के साथ आउटिंग की एक झलक शेयर की। रिया ने तस्वीरों की एक सिरीज शेयर की और लिखा, “Ufff Paris. Even last minute and for 48 hours you’re just over the top enough to make me a romantic again.

पोस्ट में एक वीडियो भी शेयर किया गया है, जिसमें रिया परिवार के किसी मेंबर के साथ पोज देती नजर आ रही हैं। वहीं बैकग्राउंड में सोनम की आवाज सुनी जा सकती है। उन्होंने जो एक और क्लिप शेयर की उसमें उनके पति करण बुलानी उनके साथ पोज देते नजर आ रहे हैं। उन्होंने अपनी तस्वीरों में पेरिस की खूबसूरत सड़कें भी दिखाईं।

तस्वीरें साझा किए जाने के तुरंत बाद करीना ने कॉमेंट किया, "मुझे चेज़ लामी लुई फूओउद्द उफ्फ चाहिए" रिया ने इसका जवाब दिया और लिखा, "@kareenakapoorkhan तो आप कहेंगी कि पेरिस की लिस्ट भेजें।" एक अन्य कमेंट में करीना ने कहा, 'और तुम सिर्फ खा रही हो। सोनम खा सकती हैं, आप नहीं खा सकती।"