एंटरटेनमेंट डेस्क: कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को हार्ट अटैक आने के बाद दिल्ली के एम्स अस्पताल में उन्हें भर्ती करवाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। फिलहाल, कॉमेडियन के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार देखने को मिल रहा है। इसी बीच डॉक्टर की सलाह के बाद महानायक अमिताभ बच्चन ने राजू श्रीवास्तव के लिए ऐसा खास तोहफा भेजा है, जो उन्हें रिकवर करने में मदद कर सकता है।
दरअसल, राजू श्रीवास्तव बिग-बी
को अपना आदर्श मानते हैं। वह अभिताभ बच्चन के बिग फैन हैं। ऐसे में डॉक्टर की सलाह के बाद उनके परिवार ने अमिताभ
बच्चन से कहा कि जो मैसेज उन्होंने लिखकर भेजे हैं, वे उन्हें बोलकर भेज सकते हैं, जिससे राजू को सुनाए जा
सकें।
बिग-बी ने रिकॉर्ड करके भेजे मैसेज
इसके बाद बिग-बी ने उन्हें ऑडियो में रिकॉर्ड करके संदेश
भेजे हैं। जानकारी के अनुसार, राजू श्रीवास्तव
के लिए अमिताभ बच्चन ने अपने अंदाज में कई संदेश रिकॉर्ड करके भेजे हैं। इनमें से कुछ में
उन्होंने कहा, 'राजू उठो, बस बहुत हुआ, अभी बहुत काम
करना है।' हालांकि, अभी कोई चमत्कार तो नहीं हुआ है लेकिन परिवार का कहना है
कि ये संदेश सुनने के बाद राजू श्रीवास्तव को बहुत अच्छा लगा होगा।