DevBhoomi Insider Desk • Sat, 19 Oct 2024 4:23 pm IST
श्रीनगर बेस अस्पताल में डायलिसिस मशीन दो महीने से ठप, लोगों में आक्रोश
श्रीनगर बेस अस्पताल में डायलिसिस मशीन दो महीने से ठप पड़ी। गुस्साए लोगों ने प्राचार्य व चिकित्सा अधीक्षक का घेराव किया। अस्पताल प्रशासन की ओर से की जा रही लापरवाही से लोगों में गहरा आक्रोश। मशीन ठीक कराने की मांग पर अड़े लोग। अस्पताल प्रशासन ने आरओ व मशीन को ठीक करने के लिए टीम बुलाई। विरोध जताने वालों में भाजयुमो व एबीवीपी के कार्यकर्ता सहित अन्य लोग शामिल।