अंकिता हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य का 1 से 3 फरवरी के बीच पॉलीग्राफ टेस्ट किया जाएगा. टेस्ट का स्लॉट विशेषज्ञों की उपलब्धता पर निर्भर करेगा. पॉलीग्राफ टेस्ट के बाद आरोपी का नार्को टेस्ट किया जाना है. इसके लिए पुलिस पहले ही सवालों की लिस्ट तैयार कर चुकी है.पुलकित से नार्को टेस्ट के दौरान पूछे जाने वाले सवालों की सूची पुलिस ने तैयार कर ली है. इसमें पुलकित के बताए प्रश्नों के अलावा पुलिस के भी कुछ सवाल शामिल होंगे. इनकी संख्या 30 के आसपास बताई जा रही है. पिछले दिनों न्यायालय ने पुलकित के नार्को टेस्ट के लिए अनुमति दी थी. अंकिता हत्याकांड में कई सवालों की गुत्थी नार्को टेस्ट से ही सुलझनी है. इसमें सबसे महत्वपूर्ण वीआईपी का नाम और पुलकित का मुख्य मोबाइल कहां है, इसको लेकर जानकारी जुटाई जानी है. दिसंबर 2022 में एसआईटी ने न्यायालय में नार्को टेस्ट कराने के लिए अर्जी दी थी.