विकासनगर: पूरे देश में द कश्मीर फाइल्स फिल्म सफलता के आयाम चूम चुकी है। फिल्म की शूटिग मसूरी में हुई, इसमें लोकेशन दिखाने वाले देहरादून के पछवादून निवासी दो लाइन प्रोडयूसर ने भी अहम भूमिका निभाई है। मिथुन चक्रवर्ती और अनुपम खेर, अभिनीत और अभिषेक अग्रवाल निर्मित इस फिल्म की पटकथा विवेक रंजन अग्निहोत्री ने लिखी और निर्देशित की है।
सच्ची घटनाओं पर आधारित, फिल्म द कश्मीर फाइल्स विद्रोह के दौरान कश्मीरी मुसलमानों की ओर से कश्मीरी पंडितों के नरसंहार का चित्रण है। इस फिल्म की शूटिग के लिए मसूरी में लोकेशन दिखाने वाले द बज्ज मेकर्स से जुड़े लाइन प्रोड्यूसर गौरव गौतम पछवादून के बरोटीवाला और पर्व बाली हरबर्टपुर निवासी हैं। जिन्होंने कश्मीर फाइल्स फिल्म के लिए मसूरी-देहरादून में माल रोड, मसूरी कैंट, रघुश्री, प्रिस होटल, सवोय, मसूरी रोड, लाइब्रेरी चौक, साहिन बाग आदि लोकेशन दिखाई। द कश्मीर फाइल्स के निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री ने भी गौरव और पर्व की तारीफ की। लाइन प्रोडयूसर गौरव गौतम बताते हैं कि पिछले साल मसूरी में कश्मीर फाइल्स की शूटिग हुई थी। कश्मीर फाइल्स और वेब सीरिज बेस्ट सेलर के बाद अब वह एलकैमिस्ट फिल्म की शूटिग उत्तराखंड के स्विटजरलैंड कहे जाने वाले औली में किए। वैसे तो यह लव स्टोरी है, लेकिन थोड़ा हटकर है।