श्रीनगर: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय द्वारा उत्तराखंड के हर जनपद में स्थानीय युवाओं को गाइड के रूप में स्वरोजगार के अवसरों के लिए प्रोत्साहित करने की योजना चलाई जा रही है. युवा किसी एक विधा के साथ जुड़कर स्वयं को विकसित कर सकते हैं. उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद द्वारा उत्तराखंड के प्रत्येक जनपद में टूरिस्ट गाइड प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया है. गढ़वाल विश्वविद्यालय के पर्वतीय पर्यटन व आतिथ्य अध्ययन केंद्र को प्रत्येक जनपद के अनुरूप पाठ्यक्रम प्रारूप के आधार पर प्रशिक्षण प्रदान करने की जिम्मेदारी दी गई है.परियोजना अधिकारी डॉक्टर सर्वेश उनियाल ने बताया कि दस दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में फील्ड स्ट्डी को भी शामिल किया गया है. विश्वविद्यालय द्वारा प्रशिक्षण के लिए विषय विशेषज्ञों का पैनल तैयार करते हुए स्थानीय स्तर की महत्वपूर्ण जानकारियों व ऑफ बीट टूरिस्ट डेस्टिनेशन, प्रकृति,संस्कृति,रोमांच, हेरिटेज,तीर्थाटन,विलेज टूरिज्म,एस्ट्रो टूरिज्म, वाइल्ड लाइफ टूरिज्म,बर्ड वाचिंग, स्टोरी टेलिंग जैसी विधाओं को कोर्स के प्रारूप में स्थान दिया गया है. वहीं अब तक देहरादून, हरिद्वार, टिहरी,पौड़ी तथा रुद्रप्रयाग जनपद में ये कोर्स आयोजित किए जा चुके हैं.