हरिद्वार : कनखल और सिडकुल थाना क्षेत्र में मंगलवार रात दो अलग-अलग स्थानों पर दो युवाओं ने मौत को गले लगा लिया. दोनों ही युवक दूसरे प्रदेश से आकर हरिद्वार में निवास कर रहे थे. दोनों ने ही फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. मौके पर पहुंची कनखल और सिडकुल थाना पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. फिलहाल दोनों की ही मौत के कारणों का अभी तक कुछ पता नहीं चला है.आत्महत्या का पहला मामला कनखल थाना क्षेत्र से सामने आया. यहां जगजीतपुर चौकी क्षेत्र में स्थित दीनदयाल आश्रम में बीते कुछ समय से रहने वाले 30 साल के विजेंद्र पुत्र पलटू राम निवासी फैजाबाद उत्तर प्रदेश ने अपने कमरे में फंदा लगा फांसी लगा ली.वहीं दूसरी घटना सिडकुल थाना क्षेत्र में सामने आई. यहां 21 साल के बाबू पुत्र राम गीता मूल निवासी मुजफ्फरपुर बिहार हाल निवासी शिवम विहार कॉलोनी सिडकुल ने भी घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. घटना के समय उसके साथ रहने वाले लोग घर से बाहर गए थे. जब उसके साथी घर वापस लौटे तो घर में बाबू की लाश फंदे से झूल रही थी.दोनो मामलों में जांच जारी है।