Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 5 Nov 2021 11:38 pm IST

नेशनल

आतिशबाजी छुड़ाने को लेकर चले लाठी-डंडे


बिजनौर जनपद के नगीना में दीपावली के मौके पर आतिशबाजी छुड़ाने को लेकर बच्चों के बीच शुरू हुई मामूली कहासुनी के बाद दो पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए। दोनों ओर से जमकर लाठी-डंडे चले। जिसमें करीब आठ लोग घायल हो गए। घायलों का पहले नगीना सीएचसी पर उपचार कराया गया। यहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में एक महिला सहित तीन लोगों को मेरठ रेफर कर दिया गया। वहीं मेरठ में उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई।गुरुवार रात थाना क्षेत्र के गांव हसनअलीपुर भोगन में दीपावली के मौके पर बच्चों में आतिशबाजी छुड़ाने को लेकर मामूली कहासुनी हो गई। जिसके बाद एक पक्ष के चंद्रपाल, बहादुर, कुंवरपाल, ओमवीर और दूसरे पक्ष के चेतराम, गौरव, अजवीर, दिलीप के बीच काफी देर तक लाठी डंडे चले। जिसमें दोनों पक्षों के आठ लोग घायल हो गए। सभी घायलों को ग्रामीणों ने सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में दयावती (45 वर्ष) पत्नी चंद्रपाल, चंद्रपाल व गौरव को बिजनौर रेफर कर दिया गया। बिजनौर से दयावती को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। इसके बाद मेरठ में उपचार के दौरान दयावती की मौत हो गई।