Read in App


• Sat, 29 May 2021 9:03 pm IST


स्वामी रामदेव और आईएमए के विवाद में नया मोड़


रामदेव समर्थक अधिवक्ता ने चिकित्सकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को दी तहरीर
हरिद्वार। योग गुरु स्वामी रामदेव तथा आईएमए से जुड़े चिकित्सकों के बीच छिड़े विवाद के दौरान हरिद्वार के वरिष्ठ अधिवक्ता अरूण भदौरिया ने आईएमए के महासचिव  सहित दो चिकित्सकों और एक चैनल की डिबेट के दौरान स्वामी रामदेव को अपमानित करने तथा धमकी भरे शब्द कहने का आरोप लगाते हुए थाना कनखल में मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया तो न्यायालय में जाकर मुकदमा दर्ज कराएंगे।
 तहरीर में अधिवक्ता अरूण भदौरिया ने कहा है कि देश विदेश में योग व आयुर्वेद को प्रतिष्ठा दिलाने वाले स्वामी रामदेव व आचार्य बालकृष्ण के साथ उनकी भावनाएं जुड़ी हुई हैं। एक न्यूज चैनल पर आयोजित डिबेट में आईएमए के महासचिव डा.जयेश लेले व डा.राजन शर्मा ने बाबा रामदेव के साथ अभद्रता की। जिससे उनकी भावनाएं आहत हुई हैं। इसलिए दोनो चिकित्सकों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज किया जाना चाहिए। यदि पुलिस मुकद्मा दर्ज नहीं करती है तो वे अदालत की शरण में जाएंगे।