कर्णप्रयाग। लंगासू में भारत तिब्बत सहयोग मंच, बजरंग दल और व्यापार मंडल ने बाहरी श्रमिकों एवं अन्य फड़ फेरी करने वाले लोगों के सत्यापन की मांग की है। पुलिस चौकी के माध्यम से एसपी चमोली को भेजे ज्ञापन में लोगों ने कहा कि सत्यापन के बाद ही लोगों को यहां काम दिया जाए। ज्ञापन देने वालों में मंच के टीका प्रसाद मैखुरी, बजरंग दल के गिरीश सेमवाल और व्यापार संघ अध्यक्ष सुरेंद खत्री शामिल थे।