सैनिक प्रकोष्ठ भारतीय जनता पार्टी श्रीनगर की ओर से सैनिक सम्मान समारोह का आयोजित किया गया. कार्यक्रम में वीरांगनाओं और पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया गया. इस दौरान उन्होंने पूर्व सैनिकों की ईसीएचएस (ECHS) की मांग पर सकारात्मक आश्वासन दिया. वहीं, अदिति स्मृति न्यास में आयोजित सैनिक सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सूबे के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा ही सैनिकों की हितैषी पार्टी है, जो सैनिकों के लिए काम करती है.