नैनीताल : देवभूमि कहा जाने वाला उत्तराखंड अब पर्यटकों को पृथ्वी का स्वर्ग कहे जाने वाले कश्मीर से ज्यादा रास आ रहा है। इस सीजन कश्मीर से ज्यादा पर्यटक उत्तराखंड पहुंचे हैं। जम्मू-कश्मीर पर्यटन विभाग के आंकड़ों के अनुसार जनवरी से 15 जून तक करीब 10 लाख पर्यटक कश्मीर घूमने पहुंचे।वहीं श्राइन बोर्ड की वेबसाइट के अनुसार अप्रैल से जून तक करीब 32 लाख भक्तों ने माता वैष्णो देवी के दर्शन किए हैं। इसी अवधि में उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों और चारधाम यात्रियों की तादाद 50 लाख के पार पहुंच गई। उत्तराखंड पर्यटन विभाग के आंकड़ों के अनुसार 40 लाख से अधिक श्रद्धालु पर्यटकों ने चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण कराया।मुख्यमंत्री पुष्कर धामी खुद इस सम्बन्ध में ट्वीट कर खुशी जाहिर कर चुके हैं। इसके अलावा मसूरी, नैनीताल, हरिद्वार और ऋषिकेश में करीब 10 लाख पर्यटक पहुंच चुके हैं। नैनीताल के जिला पर्यटन विकास अधिकारी बीएस कपकोटी के अनुसार मई तक जिले में ही करीब साढ़े तीन लाख पर्यटकों की आमद हुई है।