Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 31 Jul 2021 2:30 pm IST


नाबालिग के अपहरण के बाद दुष्कर्म के मामले में दो गिरफ्तार


पिथौरागढ़। नाबालिग के अपहरण और दुष्कर्म में नामजद दो और आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दोनों को जेल भेज दिया गया है, जबकि आरोपी महिला की तलाश है। मुनस्यारी क्षेत्र के एक व्यक्ति ने अपनी नाबालिग पुत्री के घर से गायब होने की रिपोर्ट 23 जुलाई को मुनस्यारी थाने में दर्ज कराई थी। 26 जुलाई को पुलिस ने नाबालिग को सर्विलांस की मदद से हल्द्वानी क्षेत्र से क्वीरीजिमिया निवासी सूरज सिंह के कमरे से बरामद किया था। नाबालिग से पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 363/366/376 और 3/4 पॉक्सो अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया था। आरोपी को जेल भेज दिया गया था।