पौड़ी : एनएसयूआई ने भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच करवाने की मांग उठाई है। छात्रनेताओं ने पौड़ी परिसर में भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच को लेकर सीएम पुष्कर धामी का पुतला दहन किया। कहा कि जल्द ही भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच नहीं करवाने पर प्रदेशभर में एनएसयूआई आंदोलन करेगी।मंगलवार को पौड़ी परिसर में प्रदर्शन करते हुए पूर्व छात्रसंघ सचिव गोपाल नेगी, आकाश रावत ने कहा कि उत्तराखंड का युवा सरकारी भर्तियों में हुए घोटालों की सीबीआई जांच की मांग को लेकर पूरे प्रदेश में आंदोलनरत है लेकिन उनको सुनने की बजाए सरकार उनकी आवाज को दबाने का काम कर रही है। जोकि बेहद निंदनीय है। कहा कि इससे पता चलता है कि सरकार डरी हुई है अपने खिलाफ उठ रही किसी भी आवाज को दबाने का प्रयास कर रही है जो कि एक कायरतापूर्ण रवैया है। कहा कि जल्द ही भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच नहीं करवाए जाने पर एनएसयूआई पूरे प्रदेश में उग्र आंदोलन करेगी।