अल्मोड़ा में पंजीकृत सांस्कृतिक दलों के लोक कलाकारों से ऑडिशन कराए जाने के खिलाफ कलाकारों में भारी आक्रोश व्याप्त किया। कुमाऊं लोक कलाकार महासंघ के कलाकार ऑडिशन के खिलाफ अल्मोड़ा में क्रमिक अनशन पर बैठ गए हैं। इस दौरान कलाकारों ने सरकार व सूचना निदेशालय के खिलाफ नारेबाजी कर अपना विरोध जताया है। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने भी कलाकारों को अपना समर्थन दिया है।