Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 8 Aug 2023 11:05 am IST


बारिश का तांडव, टपकेश्वर महादेव मंदिर की सीढ़ियां हुई जलमग्न


उत्तराखंड में बारिश जमकर कहर बरपा रही है. भारी बारिश से प्रदेश में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं भारी बारिश से देहरादून शहर के पास स्थित टपकेश्वर महादेव मंदिर की सीढ़ियों से पानी बहने लगा. जिससे श्रद्धालुओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं मसूरी देहरादून मार्ग शिव मंदिर के पास भारी भूस्खलन और पेड़ गिरने से बाधित हो गया, जिसे काफी देर बाद खोला गया.
गौर हो कि मसूरी में हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं बीते देर शाम देहरादून मसूरी मार्ग पर शिव मंदिर के पास मलबा और पेड़ गिरने से बाधित हो गया, जिससे मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई. मसूरी से देहरादून मरीज को लेकर जा रही है 108 एंबुलेंस भी मार्ग पर फंस गई. वहीं मार्ग बंद होने की सूचना मिलते ही लोक निर्माण विभाग की टीम जेसीबी मशीन के साथ मौके पर पहुंची और सड़क पर आए मलबे और पेड़ को हटाने का काम शुरू किया.