दून के इंजीनियर के मन्नूगंज स्थित घर में लाखों के चोरी हो गई। शहर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।
पुलिस के मुताबिक हरीश धवन ने शिकायत कर बताया कि 83 मन्नूगंज देहरादून में उनका घर है। पिछले एक साल से वह मकान में नहीं थे। बीते दिनों किसी परिचित का उनका फोन और उसने चोरी की घटना की जानकारी दी। घर पहुंचे तो देखा कि सामान बिखरा पड़ा था। उन्हें अंदेशा है कि चोर पडोस की छत से आ होगा और घटना को अंजाम दिया होगा। घर से नगदी और 40 ग्राम के आभूषण गायब है। हरीश धवन पेशे से इंजीनियर है। कोतवाली प्रभारी कैलाश भट्ट ने बताया कि घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।