आईएसबीटी के नजदीक 22 करोड़ की लागत से बने चारधाम यात्रा ट्रांजिट कैंप का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लोकार्पण किया। इस दौरान सीएम ने तीर्थ यात्रियों से भी बातचीत की। मुख्यमंत्री ने यात्रियों की सुविधा के लिए सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद रखने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए। इसके बाद मुख्यमंत्री ने चंद्रभागा नदी के दाएं तट पर बने सीसी मार्ग का भी लोकार्पण किया।आईएसबीटी परिसर के समीप करीब 22 करोड़ की लागत से चार धाम ट्रांजिट कैंप भवन का निर्माण किया गया है। पहाड़ी शैली में बना यह भवन तीन मंजिला है। उक्त भवन में यात्रा से संबंधित सभी विभागों के कैंप कार्यालय है। सबसे ऊपरी तल पर कररीब 112 बैड की डोर मेट्री भी है। जो किफायती शुल्क पर यात्रियों को रात्रि विश्राम के लिए उपलब्ध होती है। इसके अलावा भूतल पर पांच बैड का क्लीनिक भी है।