रुद्रप्रयाग: मेगा कंपनी का श्रमिकों के खिलाफ तानाशाही रवैया और श्रमायुक्त का आदेश न मानने को लेकर संविदा श्रमिक संघ सम्बद्ध (सीटू) के नेताओं के साथ सीटू व किसान सभा ने पुन: संघर्ष जारी रखने का निर्णय लिया है। 11 जनवरी को विवादों को हल करने के लिए निर्णय के बाद ही श्रमिक संघ आगामी रणनीति तैयार करेगा। सीटू के जिला मंत्री बीरेन्द्र गोस्वामी ने बताया कि अपर श्रमायुक्त (केन्द्रीय) देहरादून के लिखित आदेश करने के साथ ही हड़ताल के दौरान कम्पनी द्वारा संघ के पांच पदाधिकारियों सहित 24 श्रमिकों के अवैधानिक निष्कासन को रद्द करने के आश्वासन पर हड़ताल समाप्त की गई थी, किंतु कम्पनी द्वारा श्रमायुक्त के आदेश का उल्लंघन कर पांच श्रमिक नेताओं को बहाल नहीं किया गया है। इसको लेकर कंपनी व श्रमिकों के विवादों को हल करने के लिए 11 जनवरी को बैठक की जाएगी।