Read in App


• Wed, 6 Mar 2024 10:41 am IST


विधायक चौधरी ने किया रुद्रप्रयाग-चोपड़ा मोटरमार्ग के डामरीकरण कार्य का शुभारंभ


रुद्रप्रयाग: जिला मुख्यालय से सटे रुद्रप्रयाग-चोपड़ा मोटरमार्ग के डामरीकरण कार्य का विधायक भरत सिंह चौधरी ने शुभारंभ किया. वन टाइम मेंटेनेंस के तहत 13 किमी लंबी सड़क का 3.22 करोड़ की लागत से कार्य पूरा होगा. मोटरमार्ग डामरीकरण से विकास भवन, कोटेश्वर मंदिर, शंकराचार्य अस्पताल जाने वाले लोगों के साथ ही तल्लानागपुर क्षेत्र की जनता को आवागमन में सुविधा मिलेगी.शुभारंभ अवसर पर विधायक भरत सिंह चौधरी ने कहा कि यह सड़क तल्लानागपुर क्षेत्र की मुख्य सड़क के साथ ही एक महत्वपूर्ण सड़क है. निरंतर सड़क के डामरीकरण की मांग की जा रही थी. इसके लिए उन्होंने सभी क्षेत्र वासियों को बधाई दी. साथ ही उन्होंने गुणवत्ता के साथ कार्य को संपादित करने के लिए विभाग को निर्देशित किया. उन्होंने कहा कि जल्द ही तल्लानागपुर के धारकोट में मिनी स्टेडियम का निर्माण कार्य शुरू होगा.इसके अलावा नर्सिंग कॉलेज और तल्लानागपुर पेयजल योजना फेज-2 का कार्य गतिमान है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में त्वरित गति के साथ विकास कार्य चल रहे हैं, जो आगे भी जारी रहेंगे. इसके साथ ही उन्होंने सरकार की योजनाओं से लाभांवित लोगों से सवांद किया और आगामी लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए भाजपा को वोट एवं सपोर्ट देने की अपील की.