लखनऊ : ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दूसरे दिन केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी कार्यक्रम में शामिल हुए। नितिन गडकरी ने समिट के सत्र को संबोधित करते हुए बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ की विकास वाली गाड़ी हाईवे पर तेजी के साथ दौड़ रही है। उत्तर प्रदेश में जल्द ही बेरोजगारी दूर होगी।
केंद्रीय मंत्री ने कहा, यूपी में जल्द ही तीन लाख नई बसें आएंगी। इसके अलावा डेढ़ लाख लोगों को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि मैं दिल्ली में बहुत कम रहता हूं। जब भी दिल्ली आता हूं, मुझे इंफेक्शन हो जाता है। क्योंकि वहां पर ज्यादा पॉल्यूशन है। देश को अगर किसी इंडस्ट्री से सबसे ज्यादा रेवेन्यू मिलता है तो वह ऑटो मोबाइल इंडस्ट्री है।