पौड़ी : पिछले कई दिनों से पौड़ी जिले के रिखणीखाल और नैनीडांडा क्षेत्र में बाघों का आतंक कायम है. वन विभाग लगातार इन दिनों क्षेत्र में गश्त बनाए हुए है. इसी क्रम में वन विभाग ने रिखणीखाल में एक बाघ को पिंजरे में कैद किया है. हालांकि, अभी भी इन क्षेत्रों में बाघों का आतंक कायम है, जिसको लेकर डीएम ने क्षेत्र के विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र को शुक्रवार तक बंद करने के आदेश दिए हैं. बाघ प्रभावित क्षेत्रों में करीब 15 दिनों से स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में ताले लटके हुए हैं.