चम्पावत: चम्पावत जिले के नौ प्रतिभागियों का चयन राज्य स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस प्रतियोगिता के लिए हुआ है। जिला स्तरीय प्रतियोगिता के विजेताओं ने विभिन्न विषयों पर शोध पत्र पेश किए। विजेता प्रतिभागी 29 जनवरी को होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। बता दें, राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के समंवयक नरेश जोशी के मुताबिक कहा जिले के नौ विद्यार्थियों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया है। उन्होंने बताया कि सभी विजेताओं ने अलग अलग शीर्षक के तहत ऑनलाइन शोध पत्र पेश किए। विजेता प्रतिभागी 29 जनवरी को होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।