पौड़ी : प्रदेश के पूर्व शिक्षामंत्री एवं गदरपुर विधायक अरविंद पांडे ने शनिवार को अंकिता के घर डोभ श्रीकोट जाकर अंकिता के परिजनों को ढांढस बंधाया। इस दौरान अंकिता के पिता वीरेंद्र भंडारी ने अंकिता के हत्यारों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग उठाई। अरविंद पांडे ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि यह विषय राजनीति का नहीं है। यह उत्तराखंड की बेटी अंकिता की इज्जत का सवाल है। उन्होंने अंकिता को आरएसएस की बेटी बताते हुए कहा कि आरएसएस अंकिता को न्याय दिलाने के लिए कोई कमी नहीं करेगा। आरोपियों को हर हाल में सजा मिलेगी। कहा कि अंकिता उत्तराखंड की बेटी है, अंकिता को न्याय दिलाने का दायित्व सरकार से लेकर हर उत्तराखंडी का है। कहा कि उनको कानून व संविधान पर पूरा भरोसा है, अंकिता को जरूर न्याय मिलेगा।