Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 4 Jan 2025 3:51 pm IST


श्रीनगर के बेस अस्पताल में दो मरीजों का सफल डायलिसिस, डॉक्टरों की 4 महीने की मेहनत लाई रंग


श्रीनगर: बेस चिकित्सालय के लिए शुक्रवार का दिन डॉक्टरों, नर्सिंग और टेक्निकल स्टाफ की नई टीम के लिए उम्मीदों से भरा रहा. टीम का अरसे पुराना इंतजार शुक्रवार को खत्म हुआ. बेस अस्पताल में चार महीने से डायलिसिस के लिए चल रही कोशिश आखिरकर पूरी हो गई. शुक्रवार को एक महिला एवं एक पुरुष का सफल डायलिसिस हुआ.

डायलिसिस सफल होने पर डॉक्टरों एवं मरीजों ने इसे सुखद अहसास बताया. डॉक्टरों एवं मरीजों ने डायलिसिस सफल होने पर सभी को बधाई दी. वहीं प्रदेश चिकित्सा शिक्षा एवं चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बेस अस्पताल में डायलिसिस होने पर मरीजों के साथ ही डायलिसिस टीम को बधाई दी.

डायलिसिस यूनिट का सफल संचालन चिकित्सा शिक्षा के संयुक्त निदेशक डॉ. महेन्द्र कुमार पंत और दून डायलिसिस यूनिट हेड डॉ. हरीश बसेरा व श्रीनगर मेडिकल कॉलेज की टीम के निर्देशन में हुआ. उनकी देख-रेख में रुद्रप्रयाग के भणज गांव से आयी सतेश्वरी देवी एवं कीर्तिनगर के सिल्काखाल गोनी से आये 84 वर्षीय बुजुर्ग गोकुल सिंह का सफल डायलिसिस हो पाया.

चार घंटे के भीतर दोनों मरीजों का डायलिसिस करने में टीम ने सफलता पाई. मरीजों में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कतें नहीं आई. डायलिसिस कराने पहुंचे सतेश्वरी देवी एवं गोकुल सिंह ने बेस अस्पताल में डायलिसिस होने पर सभी डॉक्टरों का आभार प्रकट किया और कहा कि डायलिसिस शुरू होने से उन्हें अब अन्य जगह नहीं जाना पड़ेगा. डायलिसिस होने के बाद मरीज एवं उनके परिजनों ने डॉक्टरों व स्टाफ का आभार जताया.