Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 8 Oct 2021 4:32 pm IST

एक्सक्लूसिव

जानें बॉडी लोशन चुनने का सही तरीका


बॉडी लोशन का उपयोग लगभग हर घर में होता है। बस दिक्कत यह है कि परिवार के हर सदस्य की स्किन अलग तरह की होती है लेकिन फिर भी घर के सभी लोग एक ही तरह के बॉडी लोशन का उपयोग करते हैं। अगर लोशन आपकी त्वचा की जरूरतों के अनुसार होगा तभी आपको इसका पूरा लाभ मिलेगा। आइये जानते हैं सही बॉडी लोशन कैसे चुने-

1.बॉडी लोशन का चुनाव करते समय आपको यह पता होना चाहिए कि आपकी त्वचा किस प्रकार की है। अपने स्किन टाइप को ध्यान में रखकर आप बॉडी लोशन में डाले गए इंग्रीडिऐंट्स पर एक नजर जरुर डालें।

2. ऑइली स्किन के लिए ऐसा लोशन चुनें जिसमें अल्फा हाइड्रॉक्सी एसिड का उपयोग किया गया हो। यह आपकी त्वचा पर तेल को नियंत्रित करने और बैक्टीरिया के ऐक्टिव होने से रोकने में मदद करता है।

3. ड्राई स्किन के लिए लोशन का चुनाव करते समय आप ग्लीसरीन, मैकाडामिया नट ऑइल, ऑल्मड ऑइल, रोज वॉटर, शिया बटर और ऑलिव ऑइल युक्त लोशन का चुनाव करें।

4. सेंसेटिव स्किन पर विटमिन-ई युक्त, ग्लीसरीन, रोज वॉटर, ग्रीन-टी और कैमोमाइल जैसे इंग्रीडिऐंट्स से युक्त लोशन का उपयोग करें।

5. लोशन का उपयोग हमेशा सूखी हुई और साफ त्वचा पर करना चाहिए। जैसे नहाने के तुरंत बाद आप त्वचा को तौलिया से पोंछ लें और नर्म त्वचा पर ही लोशन लगाएं।

6. लोशन क्रीम फॉर्म में भी होता है और लिक्विड फॉर्म में भी। आप दिन के समय लाइट लोशन का उपयोग करें और रात के समय हेवी लोशन का।