Read in App


• Tue, 30 Mar 2021 8:30 am IST


एक अप्रैल से तोताघाटी में यातायात बहाल होने की उम्मीद


पौड़ी-लोक निर्माण विभाग राष्ट्रीय राजमार्ग खंड ने बदरीनाथ हाईवे पर तोताघाटी से कौड़ियाला के बीच परेशानी का कारण बनी चट्टानों को हटा दिया है। जिसके चलते यहां एक अप्रैल से यातायात बहाल होने की उम्मीद है। ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर कौड़ियाला से तोताघाटी के बीच लगभग पांच किलोमीटर पैच पीडब्लूडी सहित पहाड़वासियों के मुसीबत बना हुआ है। यहां कटिंग करते पीडब्लूडी को एक साल से अधिक समय हो गया, लेकिन अभी तक मार्ग की स्थिति नहीं सुधरी। जबकि मार्च 2020 से कटिंग और सुधारीकरण के लिए पीडब्लूडी कई बार तोताघाटी क्षेत्र में क्लोजर (यातायात बंदी) ले चुकी है। लंबी इंतजारी के बाद हाईवे खुला, लेकिन मलबा आने से बार-बार बंद होता रहता है। वर्तमान मुख्यमंत्री ने पिछले दिनों आयोजित वीडियो कांफ्रेंसिंग में 31 मार्च तक बदरीनाथ हाईवे को दुरुस्त करने के आदेश दिए थे। इसके बाद जिला प्रशासन ने पीडब्लूडी को एक बार फिर 15 से 31 मार्च तक क्लोजर की अनुमति दे दी। पीडब्लूडी एनएच खंड के सहायक अभियंता वीएन द्विवेदी ने बताया कि सड़क सुधारीकरण के लिए यातायात बंदी ली गई थी। सड़क का सुधारीकरण कार्य लगभग निपट चुका है। सड़क की चौड़ाई बढ़ाने के लिए पुश्ते लगाए जाएंगे। दो दिन होली के चलते अवकाश रहेगा। 30 से पुन: काम शुरू हो जाएगा और एक अप्रैल से यातायात बहाल हो जाएगा।