Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 18 Apr 2023 9:00 pm IST


अतीक की बीवी शाइस्ता परवीन उत्तराखंड में ले सकती है शरण!, यूपी बॉर्डर पर बढ़ाई गई चेकिंग


यूपी के माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद उत्तराखंड पुलिस भी अलर्ट है. उत्तराखंड पुलिस ने यूपी बॉर्डर पर चेकिंग बढ़ा दी है. पौड़ी जिले के कोटद्वार में यूपी के बिजनौर जिले की सीमा लगती है. कोटद्वार में उत्तराखंड पुलिस यूपी बॉर्डर से आने वाले हर व्यक्ति की चेकिंग कर रही है. ऐसे भी कयास लगाए जा रहे हैं कि अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन और गुड्डू मुस्लिम उत्तराखंड की शांत वादियों में पनाह ले सकते हैं. इसीलिए भी उत्तराखंड पुलिस ने यूपी बॉर्डर पर पहले से ज्यादा चेकिंग बढ़ा दी.बता दें कि 15 अप्रैल की रात को यूपी के प्रयागराज में तीन युवकों ने अतीक अहमद और उसके उसके भाई अशरफ की पुलिस की हिरासत में गोली मारकर हत्या कर दी थी, जिसके बाद से ही यूपी में अलर्ट है. वहीं, उत्तराखंड में यूपी से लगे इलाकों में पुलिस काफी चौकसी बरत रही है. इसके अलावा अभीतक अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन और उसके गुर्गे गुड्डू मुस्लिम का यूपी पुलिस को कोई सुराग नहीं लगा है. यूपी एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) जगह-जगह छापेमारी कर रही है.