राशन विक्रेता डीलरशिप के बदले अपना मानदेय की मांग प्रदेश भर में कर रहे हैं। उनकी मांग है कि विभिन्न योजनाओं के वितरित की जा रही राशन विक्रय करने के बदले उन्हें फिक्स मानदेय दिया जाए। इसी कड़ी में कीर्तिनगर ब्लॉक के राशन डीलरों ने 1 सितंबर से खाद्यान्न गोदामों से अनाज न उठाने की घोषणा कर दी है। इससे ग्रामीण और शहरी इलाकों में गरीब तबके के लोगों को राशन ने मिलने से दिक्कतें उठानी पड़ सकती है विक्रेताओं का कहना है, कि निरूशुल्क कार्य करने के कारण उनकी घर की आर्थिक स्थिति बिगड़ रही है। वहीं कीर्तिनगर के पूर्ति निरीक्षक आदित्य मोहन कठैत ने बताया कि कीर्तिनगर ब्लॉक में कुल 81 राशन डीलर है। लेकिन डीलर मानदेय की मांग उठा रहे है। उन्होंने बताया कि डीलरों ने इस माह तक का राशन गोदाम से ले लिया है। लेकिन डीलरों ने अगले माह से राशन न उठाने की चेतावनी दी है जिससे समस्या बढ़ सकती है।