टेलीविजन हो या फिल्म इंडस्ट्री, लोग अपने फेवरेट स्टार्स की प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में भी जानने के लिए बेताब रहते हैं। टीवी और फिल्म एक्ट्रेस अवनीत कौर भी इन्हीं में से एक हैं। एक्ट्रेस अपनी बोल्डनेस की वजह से सोशल मीडिया पर अक्सर छाई रहती हैं।
अवनीत का नाम उनके शो 'अलादीन' के को-स्टार, एक्टर सिद्धार्थ निगम के साथ अक्सर जोड़ा जाता है लेकिन अब खबर है कि वे सिद्धार्थ को नहीं बल्कि एक दूसरे सेलिब्रिटी को डेट कर रही हैं। इन दिनों अवनीत की एक पार्टी की तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें वो अपने इस कथित बॉयफ्रेंड के साथ पोज देती हुई नजर आ रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक अवनीत कौर प्रोड्यूसर राघव शर्मा को डेट कर रही हैं। बताया जा रहे है कि अवनीत कौर और राघव शर्मा पिछले तीन-चार साल से रिलेशनशिप में हैं लेकिन अपने काम के चलते इन्होंने अपने रिश्ते को काफी लो-प्रोफाइल रखा है।