Read in App


• Thu, 17 Dec 2020 9:43 pm IST


किसानों के समर्थन में आप, कहा-किसान काले बिल को भाजपा जल्द करे साफ


आज रुद्रपुर में कृषि बिलों के खिलाफ बीजेपी की रैली का कई किसानों ने विरोध किया,इससे पहले अरविंद पाण्डेय द्वारा किसानों को भ्रमित करके दिल्ली ले जाकर कृषि मंत्री से मिलाने के बाद,किसानों में भारी रोष देखने को मिला । आज बीजेपी के मोदी मैदान रुद्रपुर में  किसान बिल के समर्थन में निकाली रैली को लेकर स्थानीय किसानों ने इसका विरोध किया और कहा बीजेपी नेता किसान बिलों को लेकर किसानों को आपस में लड़ाना चाहते हैं और उन्हें गुमराह कर रहे हैं । इस रैली के खिलाफ स्थानीय किसानों ने रुद्रपुर के  महाराजा रंणजीत सिंह पार्क में  शांति पूर्ण धरना प्रदर्शन पर बैठ कर अपना विरोध सरकार के खिलाफ नारेबाजी करके जताया। इस दौरान आप प्रदेश अध्यक्ष  एस एस कलेर जो खुद किसान हैं, वो भी मौके पर पहुंचे और धरने पर बैठ गए इस दौरान पुलिस के अधिकारियों ने वहां पहुंच कर जबरन आप अध्यक्ष को वहां से जबरदस्ती उठाने की कोशिश की जिस दौरान  पुलिस और आप कार्यकर्ताओं में तीखी नोकझोंक हुई । आप अध्यक्ष कलेर  ने आरोप लगाया कि वो लोग कृषि बिल के खिलाफ किसानों के साथ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे,आप अध्यक्ष ने कहा कि इन बिलों को जब तक वापस नहीं लिया जाता तब तक आप पार्टी किसानों के साथ आंदोलन करती रहेगी। वहीं किसानों का गुस्सा स्थानीय विधायक राजकुमार ठुकराल पर भी फमटा जो खनन माफियाओं के कई लोगों और उनके  ट्रैक्टरों ट्रॉलियों को लेकर किसान बनाकत मोदी मैदान के प्रदर्शन में बीजेपी के समर्थन में जा रहे थे लेकिन स्थानीय किसानों के विरोध को देखते हुए,उनको अपने ट्रैक्टर ट्रॉली को मौके पर छोड़ कर भागना पड़ा।