Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 28 Sep 2022 5:16 pm IST


दुकानदार महावीर पंवार माही ने की ईमानदारी की मिसाल पेश, यमुनोत्री आए यात्री को लौटाया सामान


उत्तरकाशी : यमुनोत्री धाम की यात्रा पर आए राजकोट गुजरात निवासी यात्रियों के दो मोबाइल और सामान से भरा बैग सकुशल लौटा कर दुकानदार महावीर पंवार माही ने ईमानदारी की मिसाल पेश की। यात्रियों ने दुकानदार का आभार जताया है। मंगलवार को राजकोट गुजरात निवासी राजेंद्र भाई, गिरीश भाई अपने परिजनों के साथ यमुनोत्री धाम की यात्रा पर आए थे , जिनमें यात्रियों का बैग भूलवश यमुनोत्री में स्थित महावीर पंवार माही निवासी ग्राम बाड़िया तहसील बड़कोट की दुकान में छूट गया। बैग में दो मोबाइल और कुछ कपड़े व अन्य सामान था। दुकानदार महावीर पंवार ने बताया है कि मंगलवार दिन में उनकी दुकान में किसी का बैग गलती से छूट गया और यहां नेटवर्क न होने के कारण बैग वाले यात्री का पता नहीं चल पा रहा था। जैसे ही बुधवार को सुबह नेटवर्क आया तो यात्री का उस बैग में रखा फोन बजने लगा, हमने यात्री की लोकेशन पूछी जो कुथनौर में रुके थे। उसी दौरान दो मोबाइल फोन और सामन का बैग अपने स्टाफ के हाथों भेजकर कुथनौर में यात्रियों को सकुशल लौटाया। उन्होंने कहा कि बैग मिलने पर यात्रियों का आभार जताया।